Winners’ Quotes

विजेताओं के विचार

TV Comedy – Best Story: Nitin Keswani for Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

टीवी कॉमेडी सर्वश्रेष्ठ कहानी : नितिन केसवानी – तारक मेहता का उल्टा चश्मा

“I was nominated earlier too, but I felt this time too I won’t get. Maybe this time writers judged it compared to the earlier times. Thank You Jury! The credit for this award goes to the creator Mr Asit Kumar Modi. He gave me the opportunity & he always guides me. Thank you SWA, thank you my family, my wife who supports me always. She is also a writer, Amrita Keswani who also writes with me.” – Nitin Keswani

“मै पहले भी नॉमिनेट हुआ हूं पर लगा इस बार भी नहीं मिलेगा, लेकिन इस बार शायद लेखकों ने जज किया और पहले कभी लेखकों ने नहीं किया होगा I दरअसल इस अवॉर्ड का श्रेय जाता है इस शो के क्रिएटर श्री असित मोदी को I उन्होंने मुझे अवसर दिया और उन्होंने हमेशा मेरा मार्गदर्शन किया। धन्यवाद एसडब्ल्यूए, धन्यवाद मेरे परिवार का, मेरी पत्नी का जो मुझे बहुत सहयोग करती है। वो खुद भी एक लेखिका है, अमृता केसवानी, जो इसमें मेरा साथ देती है।” – नितिन केसवानी

TV Comedy – Best Dialogues : Bhavna Vyas for Baavle Utaavle

टीवी कॉमेडी सर्वश्रेष्ठ संवाद : भावना व्यास – बावले उतावले

“Honestly, I was happy to be nominated for the dialogue category as I was writing dialogues for the first time – I am speechless. I never expected to win for dialogues of a comedy show because I am more of a drama daily soap writer. I am a writer and I don’t have words to speak (laughs). Thank you so much SWA. I would extend my gratitude to Rajan Sahi ji who really supported me for Baavle Utaavle and Sony Sab TV. Thank you so much!”- Bhavna Vyas

“मै सच में इसी खुशी आई थी कि मेरा नॉमिनेशन डायलॉग में है, मैं पहली बार संवाद लिख रही थी मैं निशब्द हूँ। मुझे कॉमेडी शो के संवादों के लिए जीतने की उम्मीद कभी नहीं थी क्योंकि मैं एक दैनिक शो की लेखिका हूं। मैं एक लेखक हूं और मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं हैं (हंसते हुए)। बहुत बहुत शुक्रिया। आभार व्यक्त करुँगी जिन्होंने बावले उतावले के लिए मेरा समर्थन किया और सोनी सब टीवी का भी I बहुत बहुत धन्यवाद! ”- भावना व्यास

TV Comedy- Best Screenplay: Aatish Kapadia for Bhakharwadi

टीवी कॉमेडी – सर्वश्रेष्ठ पटकथा: आतिश कपाड़िया -भाखरवड़ी

“First I would like to thank SWA who took this initiative – of the writers, by the writer, for the writers! I thank the Jury for giving me the honor to be nominated among such respectable and good writers. I feel very proud. I accept the award with all humility. I am really thankful to everyone for all the love and encouragement I received for having received this award”- Aatish Kapadia

“सबसे पहले मैं एसडब्ल्यूए को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने लेखकों द्वारा, लेखकों के लिए इस पहल की शुरुआत की ! ऐसे सम्माननीय और उम्दा लेखकों के बीच नामांकित करके मुझे सम्मान देने के लिए मैं निर्णायक मंडल को धन्यवाद देता हूं। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मैं पूरी विनम्रता के साथ पुरस्कार स्वीकार करता हूं। मैं इस पुरस्कार को पाने के लिए सभी के प्यार और प्रोत्साहन के लिए सच में सभी का बहुत आभारी हूं।” – आतिश कपाड़िया

TV Drama – Best Dialogues : Preeti Mamgain for Mere Dad Ki Dulhan

टीवी ड्रामा – सर्वश्रेष्ठ संवाद प्रीति मामगेन – मेरे डैड की दुल्हन

“I am really speechless at the moment as I know I am now a part of something historical, the first SWA Awards, awards by, for and of the writers. I would really like to thank first of all SWA, then Sony TV. It is also a show that I developed so thanks for tolerating all the arguments that I had with the channel. Of course, Diya & Tony, thank you so much for believe in me. And that’s like the greatest honour, the greatest support for all my co-writers. My family, my son for saying that I am always in your corner, so thank you so much.”- Preeti Mamgain

“मैं इस समय सच में निशब्द हूं क्योंकि मुझे पता है कि मैं अब एक ऐतिहासिक पल, लेखकों के लिए हो रहे पहले एसडब्ल्यूए अवार्ड्स का हिस्सा बन गई हूँ । मैं  सबसे पहले शुक्रिया अदा करना चाहूंगी एसडब्ल्यूए का और सोनी टीवी का । इस शो को मैंने विकसित किया हैं और इसलिए चैनल के साथ हो रही बेहस को सहन करने के लिए उनका धन्यवाद् I बेशक, दीया और टोनी को, मुझ पर विश्वास करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। और मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है मेरे सभी सह-लेखकों का समर्थन।मेरे परिवार को और मेरे बेटे को ये कहने के लिए की मैं आपके साथ हमेशा खड़ा हूँ, बहुत-बहुत धन्यवाद। ”- प्रीति मामगेन 

TV Drama – Best Screenplay: Kartick Sitaraman for Mere Dad Ki Dulhan

टीवी ड्रामा – सर्वश्रेष्ठ पटकथा कार्तिक सीतारमन – मेरे डैड की दुल्हन

“While writing my own speech for the evening it occurred to me that tonight all of us writers are going to execute our own material which is to say that if this bombs, we have no one else to blame. That filled me with immense gratitude for all the people towards realising our written pages on screen. So thank you very much Tony & Diya Singh, Preeti Mamgain & the team of Mere Dad ki Dulhan, everyone in the production and the very supportive team at Sony Entertainment Television. Thank you naturally SWA for the golden plaque.”- Kartick Sitaraman

“शाम के लिए अपना भाषण लिखते समय मुझे इस बात का ध्यान हुआ कि आज रात हम सभी लेखक अपनी-अपनी सामग्री को निष्पादित करने जा रहे हैं, इसका मतलब ये कि अगर आज सफल नहीं हुए, तो हम किसी दूसरे को दोष नहीं दे सकते और मैं उन सभी लोगों के लिए जादुई कृतज्ञता से भर गया जिन्होंने मेरे लिखे पन्नों को साकार किया है। इसलिए टोनी सिंह, दीया सिंह, प्रीति मामगेन को बहुत बहुत धन्यवाद। मेरे डैड की दुल्हन की पूरी टीम और सोनी एंटरटेनमेंट की बेहद सपोर्टिव टीम को मेरा धन्यवाद। स्वाभाविक रूप से एसडब्ल्यूए का इस स्वर्ण फलक के लिए धन्यवाद I” – कार्तिक सीतारमण

Web Series – Best Original Drama : Richie Mehta & Sanyuktha Chawla Shaikh for Delhi Crime

वेब सिरीज़ सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल ड्रामा रिची मेहता और संयुक्ता चावला शेख – दिल्ली क्राइम

“My sincerest thanks to you and your team for this award. It’s a thrill to even be included in this category, much less win. It means the world to me, and please express my gratitude and warm wishes to the jurors as well. I will cherish it.” – Richie Mehta

“इस पुरस्कार के लिए आपको और आपकी टीम को मेरा तहे दिल से शुक्रिया । इस श्रेणी में नामांकित होना ही मेरे लिए उत्साह का मौका है, और जीतना तो मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। यह मेरे लिए बहुत ही मायने रखता है, ओर मेरी ओर से कृपया निर्णायक मंडल तक मेरा आभार और हार्दिक शुभकामनाएं पहुंचाए। यह पुरस्कार मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा।”- रिची मेहता

I’m very grateful to Apoorva Mehta, Pooja Kohli and Sanjay Bachani, the producers who brought this show to me. Richie had already written a beautifully crafted screenplay that we then worked on the dialogue. The whole team was ‘literally’ sensational, every actor who carried every word and every scene with so much respect. This is my first nomination and my first award. I’m so happy that it comes from my brotherhood and my community, and I  thank you all very much for it.” – Sanyuktha Chawla Shaikh

“मैं अपूर्व मेहता, पूजा कोहली और संजय बचानी की बहुत आभारी हूं, जो कि निर्माता है जिन्होंने मुझे ये शो दिया । रिची ने पहले से ही एक सुंदर रूप से तैयार की गई पटकथा लिखी थी जिसके संवाद पर हमने काम किया; हमारी पूरी टीम  अद्भुत थी, हर अभिनेता ने हर शब्द और हर दृश्य को बहुत सम्मान के साथ निभाया। यह मेरा पहला नामांकन और मेरा पहला पुरस्कार है और मैं बहुत खुश हूं कि यह मेरे ही समुदाय से आया है, सभी का धन्यवाद।”- संयुक्ता चावला शेख़

Web Series – Best Original Comedy: Devika Bhagat & Ishita Moitra for Four More Shots Please!

वेब सिरीज़  सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल कॉमेडी : देविका भगत और इशिता मोइत्रा – फोर मोर शॉट्स प्लीज़ !

“First of all we both would like to say a very big, big thank you to SWA and the jury that they thought of us as deserving of this award. It really, really means a lot to us that it is being given to us by our own peers. Also, we are very proud to be associated with the screen writing community and the Hindi entertainment industry which is a wonderful, inclusive, warm and creative place which has supported and nourished us for all these years. Thank you  SWA for giving us writers our place in the sun.” – Ishita Moitra

“सबसे पहले तो एसडब्ल्यूए और ज्यूरी को हमारा बहुत बहुत धन्यवाद की आपने हमें इस काबिल समझा। यह सच में हमारे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि यह एक ऐसा पुरस्कार  है जो हमारे अपने साथियों द्वारा हमें दिया जा रहा है। साथ ही हमें स्क्रीन लेखन समुदाय और हिंदी मनोरंजन उद्योग के साथ जुड़ने पर बहुत गर्व है जो एक अद्भुत, समावेशी, और रचनात्मक जगह है जिसने हमें कितने वर्षों से समर्थन और पोषण दीया है। शुक्रिया स्क्रीनराइटरस एसोसिएशन का जिसने हम लेखकों को हमारा उचित स्थान दिया, धन्यवाद।” – इशिता मोइत्रा

“Ishita & I are especially proud of having worked in a series that is led by women, about women. We would like to thank our creators and producers, Rangita and Pritish Nandy, our Season-1 director Anu Menon, Amazon Prime Video, Aparna Purohit, Shivani Kalra, Swati Pandey, our incredible cast led by Bani, Kirti, Maanvi, Sayani, our entire crew and of course our families; who tolerate the moods of writers and also celebrate us.  And finally to all the women writers that came before us and the ones that are going to come after us, we share this award with you.” – Devika Bhagat

“महिलाओं के नेतृत्व में महिलाओं की कहानी पर काम करके मुझे और इशिता को बहुत गर्व महसूस हो रहा है। हम हमारे क्रिएटर्स और प्रोड्यूसर्स, रंगिता और प्रीतीश नंदी और सीज़न १ के निर्देशक अनु मेनन, अमेज़न प्राइम  वीडियो, अपर्णा पुरोहित, शिवानी कालरा, स्वाति पांडे और हमारे अद्भुत कलाकार बानी, कीर्ति, मानवी, सयानी, और पूरे क्रु का, हमारे परिवार का जो हम लेखकों की मनोदशा को सेहेन करते है और हमें प्रोत्साहित करते है। और आखिर में सभी महिला लेखकों जो हमसे पहले आयी और जो हमारे बादमें आने वाली है उन सभी का शुक्रिया।” – देविका भगत

Web Series – Best Adaptation: Dhruv Narang, Nihit Bhave, Pooja Tolani and Varun Grover for Sacred Games – Season2

वेब सिरीज़ सर्वश्रेष्ठ अडैप्टेडटेशन : ध्रुव नारंगनिहित भावेपूजा तोलानी और वरुण ग्रोवर – सेक्रेड गेम्स – सीज़न 2

“Thank you SWA, and to the whole writing community in Mumbai, I mean, we are because of you. Thanks to Vikram Chandra sahab for writing the novel and then Netflix and Vikram Motwane for bringing it to all of us and for creating it. Then Anurag Kashyap and Neeraj Ghaywan, the directors of Season-2, and the huge team we had. So thanks to the entire cast, the whole crew, the direction teams, the production teams.” – Varun Grover

“शुक्रिया एसडब्ल्यूए का और पूरे मुंबई के लेखक समाज का, क्यूंकि आपकी वज़ह से ही हम है।मै विक्रम चंद्रा साहब को धन्यवाद करना चाहता हूं उपन्यास लिखने के लिए और नेटफ्लिक्स का, विक्रम मोटवाने का हम सबको साथ लाने के लिए और ये शो क्रिएट करने के लिए। अनुराग कश्यप और नीरज घेवान दोनों सीज़न के निर्देशक और हमारी बड़ी सी टीम काI सभी कलाकारों का, निर्देशक की टीम का और प्रोडक्शन की टीम का  बहुत शुक्रिया। ” – वरुण ग्रोवर

“A special thank you to SWA, it’s absolutely a honour to get the first award. I want to thank Varun, Nihit and Dhruv because it was not only a good professional experience but also personally extremely enriching. Thanks to the writers of the first season- Vasant and Smita for building with Varun a platform to build on… with killing us with the expectations they set with the first season. ” – Pooja Tolani

“विशेष धन्यवाद करना चाहती हूं एसडब्ल्यूए को इस कदम के लिए, ये पुरस्कार मिलना एक सम्मान की बात है। मैं वरुण, निहित और ध्रुव को धन्यवाद देना चाहती हूं क्योंकि यह न केवल एक अच्छा पेशेवर अनुभव था, बल्कि व्यक्तिगत रूप से बेहद समृद्ध भी था और मैं थोड़ा समय लेकर पहले सीजन के लेखकों के लिए धन्यवाद कहना चाहती हूं- वसंत और स्मिता जिन्होंने वरुण के साथ मिलकर इसकी नींव रखी , पहला सीज़न लिखा और साथ ही लोगों की उम्मीदों को ऊंचा कर दिया।” – पूजा तोलानी

“Big, big, big thank you to all the three people in this writers room because it was one of the most collaborative and most enriching processes of all times in my short career. So, thank you for starting me off right guys.” – Nihit Bhave  

“हमारी राइटिंग टीम के तीनों सदस्यों को बहुत धन्यवाद, क्योंकि यह मेरे छोटे से करियर में सबसे सहयोगात्मक और सबसे समृद्ध प्रक्रियाओं में से एक था।  मेरी इस अच्छी शुरुआत के लिए सबका शुक्रिया।” – निहित भावे

I just wanted to thank SWA for this amazing initiative. We really needed one of these awards which is really focusing on writing… So thanks a ton for that and for this entire team, it was really one of the best experiences, the best writing experience we’ve had, so thanks so much.” – Dhruv Narang

“मैं भी इस अद्भुत पहल के लिए SWA को धन्यवाद देना चाहता हूं। हमें वास्तव में एक ऐसे पुरस्कार की आवश्यकता थी जो लेखन पर केन्द्रित हो… धन्यवाद हमारी राइटिंग टीम का, यह मेरे सर्वश्रेष्ठ अनुभवों में से एक था और लेखन का एक बेहतरीन अनुभव था, इसलिए बहुत बहुत धन्यवाद।” – ध्रुव नारंग

TV/Web – Best Lyrics: Zama Habib for the song Ek Chup Tum, Ek Chup Main from the show Ishaaron Ishaaron Mein

टीवी शो / वेब श्रृंखला  – सर्वश्रेष्ठ गीत ज़मा हबीब – टीवी शो इशारों इशारों में गीत “एक चुप तुम एक चुप मैं”

“It is a long list, but I will begin by thanking my wife…I usually do not send my scripts or lyrics for other award shows…It was for the first time that I submitted my work for the SWA Awards because I knew that the jury will not judge my work on the basis of TRP, it will judge it on the basis of its quality, and my peers, my contemporaries, my seniors, those who know the craft will judge it and that is why their decision is welcomed by me…I want to dedicate this award to my childhood friend Khursheed, who is no more, this award is for him. Thank you so much!” – Zama Habib

“लिस्ट बड़ी लम्बी है, लेकिन सबसे पहले अपनी पत्नी का शुक्रिया करूँगा I मैंने आजतक कभी अपनी स्क्रिप्ट हो या  लिरिक्स हो, कभी किसी अवार्ड के लिए नहीं भेजी,  ये पहली बार है जिसमे मैंने भेजा कयोंकि मुझे ये मालूम था कि, यहाँ पे एक ऐसी जूरी इसको जज करेगी जो हिट और फ्लॉप के पैमाने पर तय नहीं करेगी, आपका काम आपके कंटेंट को धयान में रख कर करेगी, और मेरे साथी लेखक, मेरे सीनियर्स, जो जानते है इस क्राफ्ट को वो करेंगे, उसमे हार जीत जो भी होगी वो दिल से मंज़ूर है  I ये अवार्ड मैं मेरे अपने बचपन के दोस्त खुर्शीद को समर्पित करता हूँ, वो अब इस दुनिया में नहीं रहा, ये अवार्ड उसके लिए है ,शुक्रिया I” – ज़मा हबीब 

Feature Films – Best Lyrics: Manoj Muntashir for the song Teri Mitti from the film Kesari

फीचर फिल्म्स – सर्वश्रेष्ठ गीतमनोज मुंतशिर -फिल्म केसरी  गीत “तेरी मिट्टी” 

On behalf of Mr. Muntashir I would like to thank everyone especially for their first ever SWA Awards. Thank you so much.” – Veer Kanabar

“श्री मुन्तशिर की ओर से मैं विशेष रूप से पहले एसडब्ल्यूए पुरस्कार के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। बहुत बहुत धन्यवाद।” – वीर कानाबर

Best Gender Sensitive Script: Ivan Ayr & Kislay for Soni

सर्वश्रेष्ठ जेंडर सेंसिटिव स्क्रिप्ट – इवान अय्यर और किसलय – सोनी

“Thank you to the jury for recognizing this effort. Thank you Kislay for bringing this character alive. I had a rough sketch and Kislay polished it. Also, now I would like SWA to make me an honorary member (laughs). ” – Ivan Ayr

“हमारी कोशिश को सराहने के लिए ज्यूरी का शुक्रिया। किसलय का शुक्रिया जिसने इस किरदार को जीवंत किया, मेरे पास एक कच्ची रूपरेखा थी जिसे किसलय ने तराशा है। और मै अब आशा करता हूं कि मुझे एसडब्ल्यूए का ऑनररी सदस्य बना दिया जाएगा (हंसते हुए)।”- इवान अय्यर

“I was not a co-writer when I joined the film but I think, Ivan and my tuning was very good and then we were able to create it. Thank you Kimsi, who is the producer of this film, and thank you very much SWA. And the first award for Gender Sensitive is going to two male writers, which means that if the writers want they too can try and write. And it also reflects that male writers are also thinking a lot about this which is a good thing.” – Kislay

“जब मैं जुड़ा था तब मैं सह लेखक नहीं था फिल्म का पर मुझे लगता है इवान और मेरी ट्यूनिंग बहुत अच्छी हुयी और फिर हम ये कृति तैयार कर पाए I किम्सी का जो की प्रोडूसर हैं इस फिल्म की उनका शुक्रिया और एसडब्ल्यूए का बहुत शुक्रियाI और पहला अवार्ड जेंडर सेंसिटेस्टिव का दो पुरुष लेखकों को जा रहा है इसका मतलब है की लेखक चाहें तो सब कुछ कर सकते हैं, लिख सकते हैं और पुरुष भी इस बारे में बहुत कुछ सोच रहे हैं जो अच्छी बात है । ” – किसलय

Feature Films – Best Debut Writer: Ivan Ayr & Kislay for Soni

फीचर फिल्म्स सर्वश्रेष्ठ डेब्यू लेखक इवान अय्यर और किसलय – सोनी

“Thank you to the jury again. I think there’s no greater honour than getting recognised by your peers and some peers we have in the jury. Actors Geetika and Saloni, who went beyond our expectations & imaginations. And the producer Kimsi who supported the film and we had the full freedom to write what we believed in. Thank you SWA and thank you Kislay for being priceless partner-in-crime. This is gonna give us lot of inspiration to become even better. There’s no greater honour for debut writers to be recognised in this fashion.” – Ivan Ayr

“फिर से जूरी को धन्यवाद। मुझे लगता है कि जूरी में आपके साथियों और कुछ साथियों द्वारा पहचाने जाने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है। बहुत सम्मानित, बहुत आभारी। और फिल्म के कलाकार गीतिका और सलोनी का शुक्रिया जो हमारी अपेक्षाओं एवं कल्पनाओं से परे थे। और फिल्म की प्रोडूसर, किम्सी , जिन्होंने फिल्म को पूरी  तरह  से सम्हाला और  हमें  पूरी  आज़ादी  दी  जो  भी  हम  लिखना चाह रहे थे। फिर, एसडब्ल्यूए को धन्यवाद और मेरे जुर्म के भागीदार होने के लिए किसलय का धन्यवाद। यह हमें और भी बेहतर बनने की प्रेरणा देता है। डेब्यू करने वाले लेखकों को इस अंदाज़ में मान्यता देने से दूसरा कोई बड़ा सम्मान नहीं है।” – इवान अय्यर

 “We both did not know when we were writing, when we were in that process, I had no idea that it would be appreciated so much and when I saw the names of the esteemed Jury members from Hindi Cinema, I feel appreciated. This will give inspiration to go further into competitions. I did not foresee the win. For that I would like to thank Ivan, who also directed the film. Thank you to Geetika and Saloni who have brought those characters alive.” – Kislay

“हम दोनों जब लिख रहे थे हमें पता नहीं था, हम जब उस प्रोसेस में  हम थे तब अंदाज़ा नहीं था की उसे इतना सराहा जाएगा और जूरी में मैंने जो हिंदी सिनेमा  में जो बहुत माने हुए नाम है वो नाम देखे,  तो मुझे बहुत अच्छा लग रहा की सराहा जा रहा है। ये प्रोत्साहन देगा आगे और प्रतियोगिताओ में जाने का I मैंने नहीं सोचा था के हम जीतेंगे और उसके लिए मै इवान को धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने  फिल्म डायरेक्ट भी कि, और गीतिका और सलोनी जिन्होंने उन किरदारों को  जिवंत किया है उन्हें भी मेरा धनयवाद I” – किसलय

Feature Films – Best Dialogues: Vijay Maurya for Gully Boy

फीचर फिल्म्स – सर्वश्रेष्ठ संवाद विजय मौर्या – गली

“As the saying goes, all films begin with a seed of thought. First comes the story, then the screenplay is made and then, finally, the dialogues are written. Nobody speaks the screenplay or the story – people speak dialogues. I will try my best to sustain the love that you’ve showered upon me this evening and come with a smashing project next as well to keep you all happy. Thank you for making me part of this beautiful family of writers. And, Zoya Akhtar, you are the captain and nothing would have been possible without you. I’d also like to thank Javed Akhtar Sahab for his kind, motivating words.” – Vijay Maurya

“जैसे की कहतें हैं हर फिल्म की शुरुआत एक बीज से होती हैI  सबसे पहले कहानी होती है फिर स्क्रीनप्ले बनता है और आखिर में संवाद लिखे जाते हैंI  कोई स्क्रीनप्ले नहीं बोलता, कोई स्टोरी नहीं बोलता, लोग  डायलाग बोलते है।  यह प्यार मैं बरकरार रखने की कोशिश करूँगा की मैं अगले साल भी कुछ तोड़फोड़  काम लेके आऊंगा और आप लोगों को खुश रखूँगा।मुझे लेखकों के इस परिवार का हिस्सा बनाने के लिए बहुत आभार और ज़ोया अख्तर आप कप्तान है और आपके बिना कुछ भी नहीं हो सकता था। जावेद अख्तर साहब, हमेशा प्रोत्साहित करने के लिए आपका शुक्रिया। ” – विजय मौर्या

Feature Films – Best Story: Anubhav Sinha & Gaurav Solanki for Article 15

फीचर फिल्म्स – सर्वश्रेष्ठ कहानी अनुभव सिन्हा और गौरव सोलंकी आर्टिकल 15

“I am most delighted about these awards as they come from the writing fraternity. Most of the jury members are my seniors whose have themselves written some remarkable films. This makes the awards even more special.  Thank you.” – Anubhav Sinha

“मैं इन पुरस्कारों को पाकर बेहद खुश हूं क्योंकि ये लेखको के समुदाय से मिले हैं। जूरी के ज्यादातर सदस्य मेरे वरिष्ठ हैं, जिन्होंने खुद कुछ उल्लेखनीय फिल्में लिखी हैं और इसीलिए यह पुरस्कार और भी खास है। धन्यवाद।” – अनुभव सिन्हा

“It’s my first film, so this is even more special. And I remember when we were writing and making this film, I never thought that I would get so much love. And thank you very much to Atul ji and Urmi ji because they spoke very good things about the story. We wanted to talk about systematic corruption, and talk about casteism, a privilege that a person from upper caste has. So it is a matter of great happiness that this story reached to all the people in the same way and got so much love.”- Gaurav Solanki

“यह बहुत ही खास है क्यूंकि ये मेरी पहली फिल्म हैं I मुझे याद आता है की यह फिल्म जब हम लिख रहे थे और बना रहे थे तो कभी नहीं सोचा था की इतना प्यार मिलेगा। अतुल जी और उर्मि जी का बहुत बहुत शुक्रिया क्यूंकि उन्होंने फिल्म की कहानी के लिए बहुत अच्छी बातें बोली। हम सिस्टेमेटिक करप्शन के बारे में बात करना चाहते थे, कास्टीस्म की बात करना चाहते थे जो सभी जातियों में है और एक प्रिविलेज जो होता है ऊंची जाती से आ रहे किसी आदमी का उसपर बात करना चाहते थे  तो बहुत ख़ुशी की बात है की वो कहानी उसी प्रकार सब लोगों तक पहुंची और इतना प्यार मिला बहुत बहुत शुक्रिया।”- गौरव सोलंकी

Feature Films – Best Screenplay: Anubhav Sinha & Gaurav Solanki for Article 15

फीचर फिल्म्स सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्लेअनुभव सिन्हा और गौरव सोलंकी – आर्टिकल 15

“I am most delighted about these awards as they come from the writing fraternity. Most of the jury members are my seniors whose have themselves written some remarkable films. This makes the awards even more special.  Thank you.” – Anubhav Sinha

“मैं इन पुरस्कारों को पाकर बेहद खुश हूं क्योंकि ये लेखको के समुदाय से मिले हैं। जूरी के ज्यादातर सदस्य मेरे वरिष्ठ हैं, जिन्होंने खुद कुछ उल्लेखनीय फिल्में लिखी हैं और इसीलिए यह पुरस्कार और भी खास है। धन्यवाद।” – अनुभव सिन्हा

“This is the second award from SWA and will encourage us to keep pushing our boundaries, not just us, but everyone. We will try to tell such stories which have not probably been told… and to tell them in our own way. And I think we continued to write screenplay till the shooting began and not only us but the actors were also continuously introspecting during the film… So the film was made with that hard work and intensity and got so much love.”- Gaurav Solanki

“एसडब्ल्यूए का दूसरा अवार्ड है हमारी फिल्म को और बहुत हौसला बढ़ाने वाला है ,हमें  और दूसरे लेखको को भी प्रोत्साहित करेगा अपनी सीमाओं से आगे बढ़ते रहने का I  हम सब लोग ऐसी कहानिया सुनाने की कोशिश करेंगे जो शायद कम सुनाई गयी हैं और अपने अपने ढंग से सुनाएंगे I और मेरे ख्याल से हम शूटिंग तक लगातार लिखते रहे थे स्क्रीनप्ले को और लगातार एक किस्म का इंट्रोस्पेक्शन हमारे अंदर ही नहीं , एक्टर्स के अंदर भी चल  रहा था फिल्म के दौरान , और उसी मेहनत और इंटेंसिटी से यह फिल्म बनी  है और इतना प्यार मिला है बहुत बहुत शुक्रिया !”  – गौरव सोलंकी

Address

Screenwriters Association
201-204, Plot No. B-29,
Off New Link Road,
Opposite City Mall,
Andheri West,
Mumbai, Maharashtra 400053

Contact 

Sanchit Dahake: 9766138221
(Between 11am – 7pm)

E mail

Get In Touch

Facebook
Instagram
Twitter
YouTube