SWA AWARDS 2020 – NOMINEES: TV COMEDY – BEST SCREENPLAY

The TV SHOWS JURY has selected 5 nominees in the TV COMEDY – BEST SCREENPLAY category, and below are the names of the writers, show title as well as the Nominees quotes.

AANCHAL AGGARWAL

आँचल अग्रवाल

TV SHOW: Aladdin – Naam Toh Suna Hoga

टीवी शो: अलादीन – नाम तो सुना होगा

AANCHAL AGGARWAL  : “A writer is often judged by the TRPs a show garners….but when an eminent jury from your own field sees you worthy of a nomination- is the day when a writer gets their due. This is really a great motivational moment for me as a writer….irrespective, whether I win or not- I am grateful to SWA for this honor and giving every writer like me a push, a pat on the back and reason to keep pushing our envelopes and keep creating better content.”

आँचल अग्रवाल : “लेखक ज़्यादातर किसी शो को मिलने वाली टीआरपी से आँका जाता है, लेकिन जब आपको अपने ही क्षेत्र के एक विख्यात ज्यूरी के द्वारा अवार्ड के नामांकन के योग्य समझाजाता है तब एक लेखक उचित सम्मान पाता है। एक लेखिका के तौर पर ये मेरे लिए बहुत ही प्रेरणादायी क्षण है, मैं जीतती हूँ या नही यह मायने नही रखता। मैं एसडबल्यूए के इस सम्मान के लिए बहुत आभारी हूँ, यह मेरी तरह हर लेखक को प्रेरणा देता है, पीठ थपथपाता है जो हम सबको अच्छे लेखन के लिए प्रेरित करता रहता है। ”

BHAVNA VYAS 

भावना व्यास

TV SHOW: Baavle Utaavle

टीवी शो: बावले उतावले

BHAVNA VYAS : “I feel so happy that I got nominated for my first ever comedy TV show by SWA. Being appreciated by your senior writers & industry members is a matter of honour for any writer. I am really grateful. Also I want to say this is an amazing initiative for motivating writers by SWA”

 भावना व्यास : “ एसडबल्यूए द्वारा मेरे पहले कॉमेडी टीवी शो के लिए नामित होने पर मैं बहुत खुश हूँ। अपने वरिष्ठ लेखकों और इंडस्ट्री के लोगों द्वारा सराहा जाना किसी भी लेखक के लिए सम्मान का विषय है। मैं बहुत शुक्रगुजार हूँ। और साथ ही कहना चाहती हूँ की यह लेखकों को प्रेरित करने के लिए बहुत ही शानदार शुरुआत है।”

SANJAY KOHLI, SHASHANK BALI, MANOJ SANTOSHI

संजय कोहली, शशांक बाली, मनोज संतोषी

TV SHOW: Bhabiji Ghar Par Hai!

टीवी शो: भाभीजी घर पर हैं!

MANOJ SANTOSHI : “I am very happy that I got a nomination at the SWA Awards and I want to thank the entire team of this institution for this and wish them a bright future.”

मनोज संतोषी : “मुझे बहुत खुशी है की मुझे SWA अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला, इसके लिए मै इस संस्था की पूरी टीम का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, साथ ही इनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूं।”

SHASHANK BALI : “Never undermine the importance of the writer”

शशांक बाली : “लेखक के महत्व को कभी कम न समझें

AATISH KAPADIA

आतिश कपाड़िया

TV SHOW: Bhakharwadi

टीवी शो: भाखरवडी

AATISH KAPADIA : “Congratulations SWA for instituting these awards ‘by the writers , of the writers and for the writers”

आतिश कपाड़िया : “एसडबल्यूए द्वारा लेखको का-लेखकोंद्वारा, लेखकों के लिए अवार्ड्स शुरू करने के लिए बधाई।”

RAGHUVIR SHEKHAWAT, SHASHANK BALI

रघुवीर शेखावत, शशांक बाली

TV SHOW: Jijaji Chhat Per Hain

टीवी शो: जीजाजी छत पर हैं

RAGHUVIR SHEKHAWAT : “I am extremely thrilled for my Nomination in all three categories of TV Comedy i.e. Best Story, Best Screenplay, and Best Dialogues at the first-ever SWA Awards started by the Screenwriters Association. I have been associated with SWA for a long time and these nominations by the jury of eminent writers make it even more special. I congratulate SWA for this wonderful step of honouring the writers and I hope these awards become the most coveted awards for the writing of our country.”

रघुवीर शेखावत : “ स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित पहले एसडब्लयूए अवॉर्ड्स में  मुझे टेलीविज़न कॉमेडी की तीनों श्रेणियों में बेस्ट स्टोरी, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट डायलॉग्स के लिए नामांकित किया गया है और मेरे इस नामांकन से मैं बहुत ही उत्साहित हूं। मेरा स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन से काफी पुराना रिश्ता रहा है और विख्यात लेखकों के निर्णायक मंडल द्वारा किए गए ये नॉमिनेशन मेरे लिए बेहद खास है। एसडब्लयूए को उनके द्वारा लेखकों के सम्मान की इस पहल के लिए मै बहोत बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय ये अवॉर्ड्स राइटिंग के सबसे बेहतरीन अवॉर्ड्स कहलाए जाएंगे।”

SHASHANK BALI : “Never undermine the importance of the writer”

शशांक बाली : “लेखक के महत्व को कभी कम न समझें

Address

Screenwriters Association
201-204, Plot No. B-29,
Off New Link Road,
Opposite City Mall,
Andheri West,
Mumbai, Maharashtra 400053

Contact 

Sanchit Dahake: 9766138221
(Between 11am – 7pm)

E mail

Get In Touch

Facebook
Instagram
Twitter
YouTube