SWA AWARDS 2020 – NOMINEES : BEST WEB SERIES – ORIGINAL DRAMA

The WEB SERIES – ORIGINAL DRAMA Jury has selected 5 nominees in the BEST WEB SERIES – ORIGINAL DRAMA category, and below are the names of the writers, show title as well as the Nominees quotes.

RICHIE MEHTA, SANYUKTHA CHAWLA SHAIKH 

रिची मेहता, संयुक्ता चावला शेख़

Web Series: Delhi Crime

वेब सिरीज़: दिल्ली क्राइम

RICHIE MEHTA: “I’m humbled and honored to be nominated in this category with Sanyuktha!”

रिची मेहता: “संयुक्ता के साथ इस श्रेणी में नामांकित होने पर मैं बहुत सम्मानित और आभारी हूँ।”

SANYUKTHA CHAWLA SHAIKH: This is my first ever nomination and I can’t imagine it being more befitting than this. To be valued by the members of SWA is a prize in itself. I thank each one of you for finding my work worthy of being shortlisted in this category.

संयुक्ता चावला शेख़: यह मेरा सबसे पहला नामांकन है और मैं इससे बेहतर होने की कल्पना नही कर सकती। एसडबल्यूए के सदस्यों द्वारा महत्व दिया जाना अपने आप मे ही एक पुरस्कार है। मेरे काम को  इस योग्य समझने और इस श्रेणी में नामांकन देने के लिए मैं आप सबका आभार व्यक्त करती हूँ।

RAJ & DK, SUMAN KUMAR, SUMIT ARORA 

राज & डीके, सुमन कुमार, सुमित अरोड़ा

Web Series: Family Man

वेब सिरीज़: फैमिली मैन

RAJ & DK: So excited to be nominated for the SWA awards! It’s a great initiative by the association to introduce the awards this year. This is a shot in the arm for original content creators and lends authenticity to the writing awards. Really looking forward!

राज & डीके: एसडबल्यूए अवार्ड्स में नामांकित होने पर बहुत उत्साहित हूँ! इस साल अवार्ड को शुरू करना एसडबल्यूए की बहुत बडी शुरुआत है। यह आरिजिनल कंटैंट बनाने वालों का बढ़िया लक्ष्य है और लेखन पुरस्कारों को प्रामाणिकता प्रदान करता है। हमे इसका इंतज़ार है।

SUMAN KUMAR: Thank you SWA for nominating The Family Man in the first ever SWA Awards. It feels great that my writer colleagues recognize our work. Big thanks to all the fans of the Family Man.

सुमन कुमार: एसडबल्यूए की इस पहले अवार्ड में ‘द फॅमिली मैन’ को नामांकित करने के लिए एसडबल्यूए का धन्यवाद। यह वाकई में एक अच्छा अनुभव है की हमारे लेखक साथी हमारे काम को सराहते हैं। ‘द फॅमिली मैन’ के सारे प्रशंसकों को धन्यवाद।

SUMIT ARORA: I am extremely happy to know that I have been nominated for the first ever SWA awards. There has been some excellent work in the web space off late and it’s a privilege to be nominated amongst all these brilliant minds who have created that work.

सुमित अरोड़ा: एसडबल्यूए के इस पहले अवार्ड में मुझे नामांकित किया गया है, यह जानकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। इधर के दिनों में वेब की दुनिया में  काफी अच्छा काम किया गया है, ऐसे उम्दा काम करने वाले रचनात्मक लोगों के साथ नामांकित होना वाकई एक अच्छा अवसर है।

ABHISHEK YADAV, SAURABH KHANNA, SANDEEP JAIN

अभिषेक यादव, संदीप जैन, सौरभ खन्ना

Web Series:  Kota Factory

वेब सिरीज़: कोटा फैक्टरी

ABHISHEK YADAV: Really glad that SWA has taken the initiative to organize awards entirely focused on the craft of screenwriting. It’s also special because Kota Factory has been shortlisted as one of the five nominees. Really thankful to the jury, SWA, team Kota Factory, and the audience. Cheers!

अभिषेक यादव: मै बहुत खुश हूँ की एसडबल्यूए ने एक ऐसे अवार्ड के आयोजन की शुरुआत की है जो पूरी तरह से पटकथा लेखन के शिल्प के लिए है। यह और भी खास है क्योंकि ‘कोटा फ़ैक्टरी’ भी पाँच नामांकितों में से एक है। मै ज्यूरी मेम्बर्स, एसडबल्यूए और ‘कोटा फ़ैक्टरी’ के दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ।

SANDEEP JAIN: When I received the email regarding nomination for SWA Awards 2020, I was working on something and suddenly for a moment everything stopped and I felt extremely grateful. I still remember the day when I got my SWA card to register my first short film script. And now I’m very happy to receive a nomination from the same body. I feel this is a great initiative because this is the most respected body for us writers and acknowledgement from them means a lot to us.

संदीप जैन: जब मुझे एसडबल्यूए अवार्ड्स 2020 का ईमेल मिला, उस वक्त मै कुछ काम कर रहा था। अचानक सब कुछ रुक गया और मुझे बहुत ज्यादा खुशी महसूस हुयी। मुझे अब भी याद है जब मुझे अपनी पहली शॉर्ट फिल्म को रजिस्टर करने के लिए एसडबल्यूए का कार्ड मिला था। और अब मै उसी संस्था से अवार्ड के लिए नामांकित होने पर बहुत खुश हूँ। मुझे महसूस होता है की यह एक बहुत बड़ी शुरुआत है, क्योंकि लेखकों के लिए एसडबल्यूए सबसे सम्मानित संस्था है, और उनके द्वारा अपने काम का सम्मानित किया जाना बहुत मायने रखता है।

ABHISHEK SENGUPTA, ANURAADHA TEWARI , BISWA KALYAN RATH, HUSSAIN HAIDRY

अभिषेक सेनगुप्ता, अनुराधा तिवारी,बिस्वा कल्याण रथ, हुसैन हैदरी

Web Series:  Lakhon Mein Ek Season 2

वेब सिरीज़: लाखों में एक 2

ABHISHEK SENGUPTA: To be nominated by a jury comprised of stalwarts who have mastered the craft of writing, is an honor that can be rarely matched. I would like to thank SWA for this honor and commend them on the first screenwriting awards to recognize the importance of the art of writing.

अभिषेक सेनगुप्ता: लेखन के शिल्प पर महारत हासिल किए हुये ज्यूरी मेम्बर्स में शामिल दिग्गजों द्वारा नामांकित होना एक ऐसा सम्मान है जिसकी कोई तुलना नहीं की जा सकती। मैं एसडबल्यूए को इस सम्मान के लिए धन्यवाद देता हूँ, और लेखन की कला को सम्मानित करने के लिए पहले स्क्रीनराइटिंग अवार्ड्स की बहुत प्रशंसा करता हूँ।

ANURAADHA TEWARI : “To be able to contribute to a Cauldron of Stories is sacred work.  A Writers’ Room provides exactly that. A meditative, collaborative dance of energies in the middle of chaos. I am so very happy to have been part of Story that intended meaning. A touching of deeper chords. Laakhon Mein Ek (Season 2) has been that journey. I thank my co-writers, Biswa, Abhishek and Hussain for sharing the beauty of the process. And my Producers OML for backing such a Project with integrity. And lastly thank you SWA for making Awards worthy again.”

अनुराधा तिवारी: “कहानियों के निर्माण में योगदान देने के लायक होना  बहुत ही पवित्र काम है। राइटर्स रूम भी यही करता है। उथल पुथल भरे माहौल में ध्यानात्मक और संयोगात्मक ऊर्जाओं का नृत्य। मैं एक अर्थपूर्ण प्रयोजन परक कहानी का हिस्सा होने से बहुत ही ज्यादा खुश हूं।यह गहरी आंतरिक भावनाओं को छूने वाला है। यह ‘लाखों में एक’ सीजन 2 की यात्रा रही है। मैं अपने सहयोगी लेखकों बिस्वा, अभिषेक और हुसैन को इस प्रक्रिया की खूबसूरती को साझा करने के लिए शुक्रिया अदा करती हूँ और अपने निर्माताओं OML को भी जो पूरे ईमानदारी से इस प्रोजेक्ट का समर्थन किया है। और आखिर में एसडबल्यूए का अवार्ड्स को दोबारा से महत्वपूर्ण बनाने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।”

BISWA KALYAN RATH: Very excited about finally having an SWA awards. It has been long overdue and writers deserve much more. Hoping that this will have a great impact on the community as a whole.

बिस्वा कल्याण रथ: आखिरकार, एसडबल्यूए अवार्ड्स होने पर मैं बहुत उत्साहित हूँ। इसका काफी लंबे समय से इंतज़ार था और एक लेखक इससे ज्यादा का हकदार है। मैं उम्मीद करता हूँ की पूरे समुदाय पर इसका बहुत महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा।

HUSSAIN HAIDRY: I am glad to know that SWA has initiated these awards, and it is quite assuring that it will have as an objective as possible an approach in appreciating people working for Indian cinema. I am honoured to know that I am nominated in the first ever SWA awards, that too as a screenwriter.

हुसैन हैदरी: मुझे यह जानकर खुशी हो रही है की इन पुरस्कारों की शुरुआत एसडबल्यूए ने की है। और यह काफी हद तक निश्चित है की यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वालों की सराहना में जितना संभव होगा उतना उद्देश्य बनाए रखेगा। मैं यह जानकर बहुत सम्मानित हूँ की, एसडबल्यूए अवार्ड्स के इस पहले समारोह में मुझे नामांकित किया गया है औए वह भी एक पटकथा लेखक की तरह।

ALANKRITA SHRIVASTAV, REEMA KAGTI, ZOYA AKHTAR 

अलंकृता श्रीवास्तव, रीमा कागती, ज़ोया अख़्तर

Web Series:  Made in Heaven

वेब सिरीज़: मेड इन हैवेन

ALANKRITA SHRIVASTAV: I am honoured and incredibly thrilled that we have been nominated for the first-ever SWA Awards for writing Made in Heaven. It is a very special show and working on it has been the most collaborative and fulfilling experience. And to now be recognized by one’s fellow writers feels wonderful. I hope that in the years to come, this culture of encouraging and appreciating our contemporaries continues.

अलंकृता श्रीवास्तव: एसडबल्यूए के इस पहले अवार्ड्स में हम सबको ‘मेड इन हैवेन’ लिखने के लिए नामांकित किया गया है, इसके लिए मैं बहुत ही सम्मानित और रोमांचित हूँ। यह बहुत ही खास शो रहा है और इस पर काम करना मिलजुल कर काम करने का बहुत सफल अनुभव रहा है। और अब अपने साथी लेखकों द्वारा सम्मानित किया जाना बहुत अच्छा महसूस करवाता है। मैं आशा करती हूँ की आने वाले वर्षों में अपने समकालीन साथियों की प्रशंसा करना और उन्हे उत्साहित करने की यह परंपरा जारी रहेगी।

Address

Screenwriters Association
201-204, Plot No. B-29,
Off New Link Road,
Opposite City Mall,
Andheri West,
Mumbai, Maharashtra 400053

Contact 

Sanchit Dahake: 9766138221
(Between 11am – 7pm)

E mail

Get In Touch

Facebook
Instagram
Twitter
YouTube