SWA AWARDS 2020 : FINAL JURY – Web Original Comedy

3 eminent jury members will judge the submissions to select the winner for Best Web Original Comedy.

निर्णायक मण्डल के 3 प्रसिद्ध लोग सर्वश्रेष्ठ वैब ओरिजिनल कॉमेडी श्रेणी के विजेता का चयन करेंगे।

JUHI SHEKHAR

JUHI SHEKHAR has written long-running shows like Gumrah and The Serial for Channel V, Pyar Tune KyaKiya for Zee TV, ACP Arjun and Ishq Kills for Star TV etc. She has developed a screenplay for Anil Kapoor productions and is currently working with Seabench pictures on a psychological drama while one of her scripts is ready to go on floor to be directed by Chandan Roy Sanyal this year. She also teaches Script Writing at Whistling Woods.

 जूही शेखर ने लंबे समय तक चलने वाले टेलीविज़न शोज़ लिखे हैं जैसे: चैनल वी के लिए ‘गुमराह’ और ‘द सीरियल’, ज़ी टीवी के लिए ‘प्यार तूने क्या किया’ और स्टार टीवी के लिए ‘एसीपी अर्जुन’ और ‘इश्क किल्स’ इत्यादि। इन्होने अनिल कपूर प्रॉडक्शन के लिए एक पटकथा लिखने का कार्य किया है और वर्तमान में सीबेंच पिक्चर्स के लिए एक साइकोलोजिकल ड्रामा पर काम कर रही हैं। इसके अलावा इनकी लिखी हुयी एक पटकथा चन्दन रॉय सान्याल के निर्देशन मे बनने के लिए तैयार है। ये व्हिस्लिंग वुड्स में पटकथा लेखन पढ़ाती भी हैं।

RESHU NATH

RESHU NATH is the writer of the critically acclaimed OTT drama series, Bose: Dead/Alive, on ALTBalaji which won an award for Best Dialogue at the Indian Web Media Awards. She has also written three seasons of the OTT hit, ‘Illegal’, two seasons of urban romantic drama Broken – but Beautiful, and a legal thriller Illegal for Viacom’s OTT platform VOOT. Reshu is also the writer and director of the full-length feature film Stupid Cupid, a romantic comedy for MTV Films and Close Up, mentored by Shoojit Sircar and Indique: Big Ideas from Emerging India, a non-fiction documentary series on Frugal Innovation and Sustainable Development, for broadcast on PBS (USA). She is currently writing for Maddock Films, Raj DK and Balaji films.

रेशु नाथ ALTBalaji के लिए बहुचर्चित ड्रामा सिरीज़ बोस: डेड/अलाइव की लेखिका हैं, जिसे इंडिया वैब मीडिया अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ संवाद का अवार्ड मिला हुआ है। इन्होने ओटीटी पर हिट शोज़ ‘इल्लीगल’ के तीन सीज़न, शहरी रोमांटिक ड्रामा ‘ब्रोकेन-बट ब्यूटीफुल’ के दो सीज़न और वायाकॉम के ओटीटी वूट के लिए लीगल थ्रिलर ‘इल्लीगल’ को भी लिखा है। रेशु ने फ़ीचर फिल्म ‘स्टुपिड क्युपिड’, शुजीत सरकार द्वारा मार्गदर्शन की गयी एमटीवी फिल्म्स की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा ‘क्लोज़ अप’  और पीबीएस (यूएसए) पर प्रदर्शित होने के लिए कम कम खर्चे का आविष्कार और सतत विकास विषय पर एक नॉन-फिक्शन डॉक्युमेंट्री धारावाहिक ‘इंडीक: बिग आइडियाज़ फ्राम इमर्जिंग इंडिया’ का लेखन और निर्देशन भी किया है। वर्तमान समय में वह मैडडक फिल्म्स, राजडीके और बालाजी के लिए लिखने का कार्य कर रही हैं।

SHIV SUBRAHMANYAM

SHIV SUBRAHMANYAM is an actor, scriptwriter and playwright. He has won the Filmfare Award for Best Screenplay 1990 for Parinda, and the Filmfare Award for Best Story 2006 for Hazaaron Khwaishen Aisi. He has also collaborated on the screenplays for 1942: A Love Story and  Is Raat Ki Subah Nahin.  He has written the plays Snapshots From An Album, Clogged Arteries, The Way I See It, Toxic and Coffee In The Canteen.

शिव सुब्रमण्यम एक अभिनेता, पटकथा लेखक और नाटककार हैं। इन्होने 1990 की चर्चित फिल्म ‘परिंदा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा और 2006 की फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ कहानी का फिल्मफेयर पुरस्कार प्राप्त किया है। इन्होने ‘1942- ए लव स्टोरी’ और ‘इस रात की सुबह नहीं’ जैसी फिल्मों की पटकथा में सह लेखन का भी कार्य किया है। इनके लिखे हुये कुछ नाटक है: स्नैप शॉट फ्रम एन एल्बम, क्लोग्गड़ आर्टरीस, द वे आई सी इट, टाक्सिक और कॉफी इन द कैंटीन हैं।

Address

Screenwriters Association
201-204, Plot No. B-29,
Off New Link Road,
Opposite City Mall,
Andheri West,
Mumbai, Maharashtra 400053

Contact 

Sanchit Dahake: 9766138221
(Between 11am – 7pm)

E mail

Get In Touch

Facebook
Instagram
Twitter
YouTube