SWA AWARDS 2020 : FINAL JURY – Web Adaptation

3 eminent jury members will judge the submissions to select the winner for Best Web Adaptation.

निर्णायक मण्डल के 3 प्रसिद्ध लोग सर्वश्रेष्ठ वेब अड़प्टेशन श्रेणी के विजेता का चयन करेंगे।

ANURAADHA TEWARI

ANURAADHA TEWARI is a writer-director who has been working prolifically for the last 24 years across Films, TV, Live Events, and now Web Shows. Most known for her writing for films like Fashion, Jail, and Heroine for Madhur Bhandarkar, TV shows like Seven for Yashraj-Sony, and the recent Laakhon Mein Ek Season 2 for Amazon Prime, Anuraadha also teaches a Certification Course in Screenwriting and runs a company called Kosen Rufu that specializes in Writers’ Rooms. 

अनुराधा तिवारी एक लेखक और निर्देशक के रूप में पिछले 24 सालों से फिल्मों, टीवी, लाइव कार्यक्रम और अब वेब शोज में काम कर रही हैं। ये मधुर भंडारकर की बहुचर्चित फिल्मों जैसे ‘फैशन’, ‘जेल’ और ‘हीरोइन’ जैसी फिल्मों के लेखिका के तौर पर काफी चर्चित हैं, इसके अलावा यशराज-सोनी के लिए ‘सेवेन’ और एमेजान प्राइम के लिए ‘लाखों मे एक’ सीज़न-2 लिखने के लिए भी जानी जाती हैं। अनुराधा पटकथा लेखन के एक सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम के लिए पढ़ाती भी हैं और साथ ही लेखकों के लिए कोसेनरुफू नाम का एक रायटर रूम भी चलाती हैं|

ANUYA JAKATDAR

ANUYA JAKATDAR is a writer, entrepreneur and creative consultant with more than 10 years of experience who has managed to turn her love for reading and writing into a profession. In the past, she has written for AIB, Jio Studios, Son of Abish and Guy in the Sky Productions, and worked for MTV, UTV, Star India, Google India and more. Books on Toast is a YouTube channel and reader community she co-founded with Sharin Bhatti. 

अनुया जाकतदार एक लेखिका, उद्यमी और रचनात्मक सलाहकार हैं जो वो भी दस साल के अनुभव के साथ, और इन्होने अपनी रुचि को व्यावसायिक लेखन और पढ़ने में बदल लिया है। पिछले समय में उन्होने एआईबी, जियो स्टूडिओज, सन ऑफ अबिश और गाइ इन द स्काइ प्रॉडक्शन के लिए लिखने का काम किया है, और एमटीवी, यूटीवी, स्टार इंडिया और गूगल इंडिया के लिए काम किया है। इन्होने शरीन भट्टी के साथ मिलकर यूट्यूब पर बुक्स ऑन टोस्ट नाम का एक चैनल और पाढ़कों का समूह शुरू किया है।

KETKI PANDIT

KETKI PANDIT is a writer, filmmaker, educator, entrepreneur, honorary HOD and course Mentor at FTII’s Screenplay Writing Department. She is the founder and director at Byqa.ink and Creative Exchanges. The play Mansha Ki Shaadi written by her received lots of love and appreciation from the audience. She is the writer and director of the short films Café Goodluck, Beat, We Were Nineteen, The Captive, Kanchan and Ru.

केतकी पंडित, एक लेखिका, फ़िल्ममेकर, शिक्षक, उद्यमी और एफ़टीआईआई केर पटकथा लेखन विभाग की मानद विभागाध्यक्ष और पाठ्यक्रम मार्गदर्शिका हैं। ये  Byqa.ink और रचनात्मक अदला बदली की संस्थापक और निदेशक भी हैं। इनके द्वारा लिखा गया नाटक मंशा की शादी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया और सराहा है। ये लघु फिल्म कैफे गुडलक, बीट, वी वर नाइंटीन, द कैप्टिव और कंचन एंड रु की लेखक और निर्देशक हैं।

Address

Screenwriters Association
201-204, Plot No. B-29,
Off New Link Road,
Opposite City Mall,
Andheri West,
Mumbai, Maharashtra 400053

Contact 

Sanchit Dahake: 9766138221
(Between 11am – 7pm)

E mail

Get In Touch

Facebook
Instagram
Twitter
YouTube