SWA AWARDS 2020 : FINAL JURY – FEATURE FILMS

SWA is highly privileged and honoured to have 7 very eminent screenwriters who have written both blockbusters and also award winning films.

एसडबल्यूए 7 बहुत ही उम्दा और विख्यात पटकथा लेखक, जिन्होने ब्लॉकबस्टर और अवार्ड जीत जीती हुयी फिल्में लिखी है, को लेकर बहुत सम्मानित और उत्साहित है।

ASHOK MISHRA

ASHOK MISHRA is a prominent screenplay writer and lyricist for Hindi films. A two-times National Award winner, he is best known for writing the satirical films Welcome to Sajjanpur and Well Done Abba. He has also written the lyrics for Welcome to Sajjanpur.

अशोक मिश्रा हिन्दी फिल्मों के एक विख्यात पटकथा लेखक और गीतकार हैं। दो बार राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाज़े गए अशोक मिश्रा हास्य व्यंगात्मक फ़िल्म वेलकम तो सज्जनपुर और वेल डन अब्बा फ़िल्म के लेखन के लिए जाने-पहचाने जाते हैं। इन्होने वेलकम तो सज्जनपुर फ़िल्म के गीत भी लिखे हैं।

ATUL TIWARI

ATUL TIWARI is a theatre director-playwright by passion, film-writer by profession, an actor accidentally, and a museum-maker incidentally. But he does a dozen other things to feel and look busy.  Some of the films written by him include Mission Kashmir, Vishwaroopam and Netaji Subhash Chandra Bose: The Forgotten Hero. 

अतुल तिवारी अपने जुनून से रंगमंच निर्देशक-नाटककर, पेशेवर फ़िल्म लेखक, संयोग से अभिनेता और संग्रहालय निर्माता हैं। लेकिन इसके अतिरिक्त अनुभव के लिए बहुत से अन्य काम भी करते हुये व्यस्त रहते हैं। इनके द्वारा लिखी गयी फिल्मों मे मिशन कश्मीर’, विश्वरूपम’, और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस: द फॉरगाटन हीरो जैसी फिल्में शामिल हैं।

JUHI CHATURVEDI

JUHI CHATURVEDI is a film screenwriter and advertising professional based in Mumbai and has written the scripts for films Vicky Donor, Piku, October & Gulabo Sitabo. In addition, she has written dialogues for the critically acclaimed film Madras Café and The Sky is Pink. Before becoming a screenwriter she had created ad campaigns for brands like Titan, Saffola, Cadbury, etc.

जूही चतुर्वेदी पेशेवर विज्ञापन फ़िल्म निर्माता और पटकथा लेखिका हैं, इन्होंने विकी डोनर’, पिकू’, ओक्टूबर और गुलाबो सिताबों फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है। इसके अलावा इन्होने बहुचर्चित फ़िल्म मद्रास कैफे और स्काइ इस पिंक के संवाद भी लिखे हैं। फिल्मों की पटकथा लिखने से पहले इन्होने टाइटन’, सफ़ोला और कैडबरी जैसे ब्राण्ड्स के विज्ञापन के लिए कॅम्पेन भी तैयार किया था।

SAKET CHAUDHARY

SAKET CHAUDHARY is an Indian screenwriter and director popularly known for the films Shadi Ke Side Effects and Hindi Medium. Before making his debut as a director with the film Pyaar Ke Side Effects, he had co-written the film Asoka.

 साकेत चौधरी भारतीय फिल्मों में पटकथा लेखक और निर्देशक हैं जो शादी के साइड इफेक्ट और हिन्दी मीडियम जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। शादी के साइड इफेक्ट फ़िल्म से अपने निर्देशन करियर शुरुआत करने से पहले इन्होने अशोका फ़िल्म के लिए सह-लेखन का कार्य किया था।

URMI JUVEKAR

URMI JUVEKAR is a renowned screenwriter and documentary filmmaker best known for writing the screenplays of Oye Lucky! Lucky Oye!, Detective Byomkesh Bakshy, I Am and Shanghai. She is also known for creating the web series Leila for Netflix.

उर्मि जुवेकर एक ख्याति प्राप्त पटकथा लेखिका और डोक्यूमेंट्री फ़िल्ममेकर हैं जो ओए लकी लकी ओए!’, डिटेक्टिव व्योमकेश बक्शी’, आई एम और शांघाई जैसी फिल्मों की पटकथा लिखने के लिये विख्यात हैं। उर्मि नेटफ्लिक्स के वैब सिरीज़ लैला के निर्माण के लिए भी जानी जाती हैं।

VIJAY KRISHNA ACHARYA

VIJAY KRISHNA ACHARYA is a writer and director in the Hindi Film Industry. He is writer of the Dhoom series besides having written Guru and Ravan for Mani Ratnam.  He has also written and directed Dhoom 3, Tashan and Thugs of Hindostan.  

विजय कृष्ण आचार्य भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में लेखक और निर्देशक हैं। ये विख्यात निर्देशक मणिरत्नम के लिए गुरु और रावन फिल्मों के लेखन के अलावा धूम सिरीज़ की फिल्मों के लेखक भी हैं। इन्होने धूम 3’, टशन और ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान फिल्मों का लेखन और निर्देशन किया है।

VINAY SHUKLA

VINAY SHUKLA is a National Award winning writer and director. His film Godmother has received 6 National Awards. He has written films like Viraasat, Aitbaar and Raam-Jaane and also written and directed films like Mirch.

विनय शुक्ला राष्ट्रिय पुरस्कार प्राप्त लेखक और फ़िल्म निर्देशक हैं। इनकी बहुचर्चित फ़िल्म गॉडमदर 6 राष्ट्रिय पुरस्कार प्राप्त फ़िल्म है। इन्होने विरासत’, एतबार और राम जाने जैसी फिल्मों का लेखन किया है साथ ही मिर्च फ़िल्म का लेखन और निर्देशन भी किया है।

Address

Screenwriters Association
201-204, Plot No. B-29,
Off New Link Road,
Opposite City Mall,
Andheri West,
Mumbai, Maharashtra 400053

Contact 

Sanchit Dahake: 9766138221
(Between 11am – 7pm)

E mail

Get In Touch

Facebook
Instagram
Twitter
YouTube